सोनभद्र

Sonbhadra News : अवैध खनिज परिवहन करते 8 वाहन के साथ 8 पासर गिरफ्तार

शान्तनु कुमार

सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र में पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सघन जांच के दौरान बिना परमिट के अवैध खनिज का परिवहन कर रहे 8 वाहनों को पकड़ा है, साथ ही अवैध रूप से खनिज परिवहन कराने के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डा० यशवीर सिंह ने बताया कि अवैध खनिज के परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना चोपन पुलिस व खनन अधिकारी मनोज कुमार के साथ पटवध से मारकुण्डी तक खनिज परिवहन कर रहे ट्रकों की सघन जांच किया गया। इस दौरान कुल 08 वाहनों को बिना किसी प्रपत्र के अवैध खनिज का परिवहन करते हुए पकड़ा गया तथा वाहनों को अवैध रूप से पास कराने वाले कुल 8 पासर व ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अभी 11 वाछिंत अभियुक्तों का नाम भी आया है जो वाहन स्वामी व चालक हैं ।
पुलिस ने इस मामले में सफीक अंसारी पुत्र असगर अली निवासी नेवारी रामगढ़ थाना पन्नूगंज, मनोज पाल पुत्र रघुवीर पाल निवासी राजपुर थाना शाहगंज, शिवा साहनी पुत्र नन्दू साहनी निवासी रामनगर थाना रामनगर जनपद वाराणसी, इमामुद्दीन पुत्र जाफर अली निवासी सोनवार थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली, जैनुद्दीन अंसारी पुत्र इशहाक अली निवासी सोनवार थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली, रामानन्द विश्वकर्मा पुत्र स्व० बचाऊ विश्वकर्मा निवासी बहुअरा थाना रावर्ट्सगंज, मुकेश कुमार पुत्र गोपाल शाह निवासी करमोहरा नईबाजार थाना राबर्ट्सगंज और लक्ष्मी नारायण सिंह उर्फ लक्ष्मी दादा पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी वार्ड नं0 01 चुर्क थाना रावर्ट्सगंज को गिरफ्तार किया है। उक्त के सम्बन्ध में थाना चोपन पर मु०अ०सं०- 95/2024 धारा 379,411,186 भादवि व 4/21 खान एव खनिज विकास एवं विनियमन अधिनियम व धारा-3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सम्बन्धित वाहन चालक/ स्वामी/ पासरो के खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page