संतोष जायसवाल/हनीफ खान (संवाददाता)

करमा (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरसिया ठकुराई के खर्रा गोपालपुर टोला में गुरुवार को पैसे के लेनदेन को लेकर एक 28 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी ।
मृत युवक के पिता ने करमा थाने पर तहरीर देकर बताया कि पंकज कुमार सिंह पुत्र भुवनेश्वर सिंह निवासी खैरपुर थाना करमा ने मेरे पुत्र रामसजीवन से बीस हज़ार रुपये उधार लिया था। पैसा वापस न देने की नीयत से गुरुवार शाम लगभग 7:00 बजे पंकज ने उसके पुत्र रामसजीवन की गोली मारकर हत्या कर दी ।
वहीं तहरीर मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि मृतक के पिता रामानन्द चौहान निवासी ग्राम सिरसिया ठकुराई खर्रा गोपालपुर की तहरीर पर नामज़द आरोपी के विरुद्ध मु0अ0सं0 113/23 अन्डर सेक्शन 302 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । अभियुक्त पंकज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर असलहा बरामद कर लिया है और आगे की जांच कर रही है ।

