सोनभद्र

Sonbhadra News : 22 और 24 मई को 20 हजार बुजुर्ग-दिव्यांग मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग, घर पहुंचेंगे मतदानकर्मी 

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

मो0नं0 – 7007444590

सोनभद्र । 85 साल से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं का पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जाएगा। चार विधानसभा क्षेत्रों के 19097 मतदाताओं के वोट डालने के लिए टीमें बनाई गई हैं।

बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं के मतदान के लिए 22 व 24 मई की तिथि निर्धारित की गई है। किन्हीं कारणों से 22 मई को मतदान नहीं कर पाने वाले 24 मई को मतदान करने का मौका पाएंगे। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि सोनभद्र के चारों विधानसभाओं में 85 वर्ष से अधिक आयु के 7178 व दिव्यांग 11919 मतदाता चिह्नित हैं। वहीं विधानसभा दुद्धी के उपचुनाव के लिए 85 वर्ष से अधिक के 1926 और दिव्यांग 2552 मतदाता मतदान करेंगे।

ये भी पढ़ें – Loksabha Election News : रिंकी, छोटेलाल, धनेश्वर सहित 14 प्रत्याशी रण में, 10 के पर्चे निरस्त

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसर लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं 403- दुद्धी (अ0ज0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2024 में दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में 85़ आयुवर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं का मतदान (जिन मतदाताओं ने 12डी फार्म भरकर पोस्टल बैलेट की माँग की है) 22 मई 2024 एवं 24 मई 2024 को कराया जायेगा। मतदान हेतु मतदान पार्टियों कलेक्ट्रेट सोनभद्र से प्रस्थान करेगी तथा वहीं पर प्राप्त पोस्टल बैलेट सम्बन्धित सहायक रिटर्निग आफिसरों को उपलब्ध करायेंगे। सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग आफिसर उसी दिन प्राप्त पोस्टल बैलेट को ट्रेजरी के डबल लॉक में सील्ड करा देगें। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 80-रावर्टसगंज (अ0जा0) के अन्तर्गत समाहित 383-चकिया (अ0जा0) विधानसभा में पोस्टल बैलेट हेतु मतदान पार्टियों कलेक्ट्रेट चन्दौली से प्रस्थान करेंगी तथा उसी दिन पडे हुए पोस्टल बैलेट को कोषागार सोनभद्र के डबल लॉक में सील्ड कराया जायेगा।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button