क्राइमसोनभद्र

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारों लोगों ने नम आंखों से दी मासूम अनुराग को अंतिम विदाई

राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)

फाइल फोटो

घोरावल । काफी मानमनौव्वल के बाद आखिर हम आंखों से मासूम अनुराग को अंतिम विदाई दी गयी । पूरी तैयारी के साथ अनुराग के शव को अंतिम संस्कार कर लिए पुलिस की निगरानी में मिर्जापुर रवाना कर दिया गया । इस दौरान मौके पर हजारों की संख्या में ग्रामीण इक्कट्ठा थे। अंतिम संस्कार कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात थी। शव पहुंचते ही एक बार माहौल फिर तल्ख हो गया था लेकिन समझाने – बुझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए । जिसने भी घटना के बारे में सुना सभी पेढ़ गांव की तरफ दौड़ पड़े । दरअसल मामला एक निर्दोष के हत्या का था, और वह भी जिसकी न कोई गलती थी और न उसने अभी तक पूरी दुनिया ही देखा था। लेकिन इस दौरान हर किसी के जुबान पर एक ही बात सुनी गई कि इस समय घोरावल में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा । लोगों का कहना है कि पुलिस पब्लिक का काम करने के बजाय बाकी सभी काम को पूरी दिलचस्पी के साथ निपटाती है।
बहरहाल मासूम अनुराग को अंतिम विदाई तो दे दी गयी मगर पुलिस को इस घटना से काफी सबक लेने की भी जरूरत है । ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो ।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button