राष्ट्रीय

84 दिन के लंबे इंतजार के बाद आप की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय बनी मेयर, 38 दिनों का होगा कार्यकाल


दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के नतीजे दिसंबर महीने के दूसरे हफ्ते में आ गए थे, चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला था, लेकिन सियासी दांवपेंच के चलते मेयर का चुनाव नहीं हो पा रहा था । करीब तीन महीने बाद दिल्ली को मेयर मिल गई । 84 दिन के लंबे इंतजार के बाद आप की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय 34 वोटों से जीत कर मेयर बन गईं । शैली ओबेरॉय ने बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता को शिकस्त देते हुए चुनाव जीत लिया । दिल्ली एमसीडी में पहली बार आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय मेयर बनी हैं । लेकिन इतनी मशक्कत के बाद भी शैली ओबेरॉय केवल 38 दिन तक ही पद पर रहेंगी। दरअसल, एक अप्रैल से 31 मार्च तक के लिए ही मेयर चुन जाता है। डीएमसी एक्ट की धारा दो (67) के अनुसार एमसीडी का वर्ष अप्रैल माह के प्रथम दिन से शुरू होता है। इस तरह अगले साल 31 मार्च को वर्ष समाप्त हो जाता है। इस लिहाज से 22 फरवरी को शैली ओबेरॉय मेयर चुनी गई हैं। इनका कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो जाएगा। ऐसे में वह सिर्फ 38 दिनों तक ही मेयर पद पर रहकर कामकाज कर सकेंगी। इसके बाद दोबारा से एक अप्रैल को मेयर का चुनाव होगा।

दिल्ली की नवनिर्वाचित महापौर शैली ओबेरॉय ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाला दिल्ली नगर निगम अगले तीन महीने में लैंडफिल साइट का निरीक्षण करेगा। पदभार ग्रहण करने के कुछ मिनट बाद उन्होंने सदन से कहा, “हमें लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मिलकर काम करना होगा।” ओबेरॉय ने बुधवार को हुए महापौर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रेखा गुप्ता को 34 मतों के अंतर से हरा दिया। एमसीडी चुनाव होने के बाद तीन बार महापौर चुनाव कराने के प्रयास हुए थे, लेकिन सफलता नहीं मिली।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page