Wednesday, May 31, 2023

तेज रफ्तार की कहर : कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत, एक घायल

Must Read

राकेश चौबे

मारकुंडी सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन मुख्य राज मार्ग रेलवे पुलिया के समीप इंडिको कार के चपेट में आने से रविवार सायं 6:30 बजे के लगभग बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर स्थानीय लोगों ने सरकारी एम्बुलेंस के द्वारा दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय भेज दिया। जिसमें एक हालत गंभीर बताई जा रही थी।
प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार को बाइक सवार रामसुरत 28 वर्ष पुत्र सुखदेव एवं रामलखन 30वर्ष पुत्र गोगे निवासी मकरीबारी पचपेड़िया टोला निवासी दोनों डाला से मकरीबारी पचपेड़िया अपने घर आ रहे थे कि सलखन मुख्य राज मार्ग स्थित रेलवे पुलिया के समीप तेज रफ्तार से इंडिको कार चोपन से राबर्ट्सगंज जा रही जोरदार बाइक में टक्कर मारते हुए फरार हो गए। बाइक सवार दोनों व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए जिसमें रामलखन की हालत चिंताजनक बताई जा रही थी। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय एम्बुलेंस द्वारा भेज दिया गया। जिसमे रामलखन 30वर्ष पुत्र गोगे ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page