Thursday, March 23, 2023

रामायण दोबारा उठा कर पढ़ लो मैं शूद्र हूं या नहीं- अखिलेश यादव

Must Read

मैनपुरी के घिरोर एक निजी शादी समाहरोह में शामिल होने पहुंचे अखिलेश यादव मीडिया से बात करते हुए बोले कि पार्टी स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ है, हमारी पार्टी हमारे लोग हर धर्म का सम्मान करते हैं, लड़ाने का काम बीजेपी का है,बजट पर बात करते हुए बोले अखिलेश ये बीजेपी का आखिरी बजट था विदाई बजट था । यूपी के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह के स्वामी प्रसाद मौर्य पर दिए बयान की मौर्य में हिम्मत नही है वो कुरान पर बात कर सकें । जिसके जबाब पर बोले कि मंत्री जी मैनपुरी के विधायक हैं यहां के पर्यटन क्षेत्रों में इन्वेस्टमेंट करें । अडानी के मामले पर उन्होंने कहा कि जो देश के अंदर हालात हैं वह सरकार ही निकाल सकती है, इतना बड़ा नुकसान उद्योगपतियों का है और रुपया लगाने वाली सरकारी संस्थाएं हैं, एमएलसी चुनाव पर उन्होंने कहा कि डरा धमकाकर चुनाव जीते हैं, प्रदेश में एमओआई पहली बार नहीं हुआ जब तक सरकार इंसेंटिव देती रहती है और उद्योग पतियों को मुनाफा होता रहता है तब तक व्यापार चलते रहेंगे।महंगाई के मुद्दे पर अखिलेश ने भाजपा को घेरा कहां कि जो अमूल और दूसरी कंपनियों ने अचानक दूध की रेटों में जो वृद्धि की है उसमें किसानों का यह पशुपालन करने वाले व्यक्तियों का फायदा हो रहा है । बीजेपी के लोगों की जेब में मुनाफे का पैसा जा रहा है।

ताज़ा ख़बरें

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम् बिरला को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म भूषण से किया सम्मानित

22 मार्च की शाम राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कारों का वितरण किया गया ।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणमान्य लोगों...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page