मैनपुरी के घिरोर एक निजी शादी समाहरोह में शामिल होने पहुंचे अखिलेश यादव मीडिया से बात करते हुए बोले कि पार्टी स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ है, हमारी पार्टी हमारे लोग हर धर्म का सम्मान करते हैं, लड़ाने का काम बीजेपी का है,बजट पर बात करते हुए बोले अखिलेश ये बीजेपी का आखिरी बजट था विदाई बजट था । यूपी के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह के स्वामी प्रसाद मौर्य पर दिए बयान की मौर्य में हिम्मत नही है वो कुरान पर बात कर सकें । जिसके जबाब पर बोले कि मंत्री जी मैनपुरी के विधायक हैं यहां के पर्यटन क्षेत्रों में इन्वेस्टमेंट करें । अडानी के मामले पर उन्होंने कहा कि जो देश के अंदर हालात हैं वह सरकार ही निकाल सकती है, इतना बड़ा नुकसान उद्योगपतियों का है और रुपया लगाने वाली सरकारी संस्थाएं हैं, एमएलसी चुनाव पर उन्होंने कहा कि डरा धमकाकर चुनाव जीते हैं, प्रदेश में एमओआई पहली बार नहीं हुआ जब तक सरकार इंसेंटिव देती रहती है और उद्योग पतियों को मुनाफा होता रहता है तब तक व्यापार चलते रहेंगे।महंगाई के मुद्दे पर अखिलेश ने भाजपा को घेरा कहां कि जो अमूल और दूसरी कंपनियों ने अचानक दूध की रेटों में जो वृद्धि की है उसमें किसानों का यह पशुपालन करने वाले व्यक्तियों का फायदा हो रहा है । बीजेपी के लोगों की जेब में मुनाफे का पैसा जा रहा है।