सोनभद्र

Sonbhadra News : धूमधाम से हुआ ‘स्टेशन महोत्सव’ का आयोजन, छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मोहा मन

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

मो0नं0 – 7007444590

सोनभद्र । आज आज स्टेशन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रयागराज मंडल के सोनभद्र रेलवे स्टेशन के इतिहास एवं धरोहर से संबन्धित प्रदर्शनी, आम जनता के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद पकौड़ी लाल कोल, सदर विधायक भूपेश चौबे, केंद्रीय मंत्री पेट्रोलियम एवं प्रकृति गैस व आवास एवं शहरी कार्य हरदीप सिंह पूरी के प्रतिनिधि एस0के0गौतम और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/द्वितीय प्रयागराज हिमांशु शुक्ला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात कार्यक्रम में जहाँ आरएसएम इण्टर कालेज, संत जेवियर्स स्कूल तथा डीएवी के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, सरस्वती वन्दना, गणेश वंदना और अन्य मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा, वहीं स्थानीय कलाकारों ने सोनभद्र का प्रसिद्ध करमा नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ये भी पढ़ें – Sonbhadra News :दुद्धी में आदिवासी विश्वविद्यालय की मांग को लेकर राष्ट्रपति को लिखा पत्र

इस दौरान प्रयागराज मंडल द्वारा आम जनता एवं रेल यात्रियों को जागरूक करने हेतु एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के जागरूकता संदेशों जैसे ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करना, अनाधिकृत व्यक्तियों से टिकट न लेना, रेल पटरी पर फोटोग्राफी ना करने जैसे विषयों पर लोगों को जागरूक किया गया साथ ही प्रदर्शनी के माध्यम से मेक इन इंडिया को प्रदर्शित करती वंदे भारत ट्रेन की खूबियां के बारे में भी लोगों को अवगत कराया गया। वहीं इस प्रदर्शनी के माध्यम से भारतीय रेल के इतिहास तथा अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर किये जाने वाले विकास कार्यों को भी दर्शाया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक तीरथराज, राकेश मेहता, यादवेन्द्र दत्त द्विवेदी, रजनीश रघुवंशी, बलराम सोनी, रमेश सिंह पटेल, अपना दल जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह पटेल, दया शंकर पांडेय, रॉबर्ट्सगंज स्टेशन मास्टर राममनी सारस्वत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page