Thursday, March 23, 2023

कृपाल राम दुबे ब्लाक अध्यक्ष व शांतेश्वर तिवारी ब्लाक महामंत्री मनोनीत

Must Read

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

लखनऊ महासम्मेलन को लेकर रॉबर्ट्सगंज ब्लाक की बैठक संपन्न

● महिला मोर्चा की ब्लाक अध्यक्ष बनी सुमन चतुर्वेदी

सोनभद्र । आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक कंपोजिट विद्यालय हिंदूआरी में जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। रॉबर्ट्सगंज ब्लाक के कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से कृपाल राम दुबे को ब्लॉक अध्यक्ष, शांतेश्वर तिवारी को ब्लाक महामंत्री, महिला मोर्चा की ब्लाक अध्यक्ष सुमन चतुर्वेदी, सतेन्द्र पाण्डेय को ब्लाक संरक्षक, इस्ताक अली को ब्लाक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, धर्मवीर राव को ब्लाक उपाध्यक्ष, मनोज भारती को ब्लाक कोषाध्यक्ष अभय मालवीय को ब्लाक मीडिया प्रभारी, रामबहाल को ब्लाक प्रवक्ता, कमलेश कुमार मौर्य को ब्लाक संयुक्त मंत्री, कमालुद्दीन को ब्लाक उपाध्यक्ष और सूबेदार को ब्लाक संगठन मंत्री मनोनीत किया गया। बैठक का संचालन संदीप सिंह ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान ने कहा कि “संघर्ष की इस घड़ी में अपनी ताक़त और उर्जा को सक्रिय करें हतोत्साहित न हो क्योंकि हिम्मत और हौसला मुश्किल को आसान कर देते हैं उन्होंने बताया कि आप लोग पूरी जी जान से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाएं एक एक शिक्षामित्र से संपर्क करके लखनऊ चलने हेतु प्रेरित करें कोई भी शिक्षामित्र लखनऊ जाने से वंचित ना रहे आप की एकता ही इस लड़ाई को अंतिम मुकाम तक ले जा सकती है जैसा कि आपको विदित है कि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर व उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह प्रतिभाग कर रहे हैं। यह 2017 के बाद पहला अवसर है कि सरकार का कोई मंत्री हमारे बीच आ रहा है मतलब कुछ अच्छा होने की संभावना है इस अवसर को किसी भी कीमत पर हाथ से ना जाने दे। अतः जनपद के समस्त शिक्षामित्रों से अपील है कि अपने परिवार के साथ 20फ़रवरी को लखनऊ की धरती पर कूच करें।”

जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह ने कहा कि “कार्यकारिणी के सभी सदस्य अपनी अपनी योजना तैयार कर लें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाएं।”

ब्लाक अध्यक्ष कृपाल राम दुबे ने कहा कि “ब्लाक के सभी शिक्षामित्र कमर कस लें हमें जो कुछ मिला संघर्ष के बल पर मिला यह ऐतिहासिक सम्मेलन शिक्षामित्रों का दिशा और दशा तय करेगा।”

इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष करमा भोला नाथ, ब्लाक अध्यक्ष चतरा नीरज सिंह, ब्लाक कोषाध्यक्ष करमा परमेश्वर, गुप्त नाथ सिंह, पार्वती देवी, गुल्लू प्रसाद मनोज सिंह, कमलेश कुमार सिंह, आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भारतीय नववर्ष का दीप जलाकर किया स्वागत

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला। स्थानीय नगर के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा भारतीय नव वर्ष...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page