आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
● हार्डकोर नक्सली मुन्ना विश्वकर्मा और लालव्रत कोल की पेशी आज
● विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी कोर्ट में पेशी आज
● भारी सुरक्षा व्यस्था के बीच बज्र वाहन से न्यायालय पहुँचे दोनों हार्डकोर नक्सली
● दोनों नक्सलियों पर लगे हैं हत्या समेत कई गंभीर आरोप
● कुछ ही देर में दोनों नक्सलियों के विरुद्ध न्यायालय में सुनाया जाएगा फैसला