Monday, March 20, 2023

नकली शादी रचाकर ठगी करने वाले गैंग का भण्डाफोड़, 02 गिरफ्तार

Must Read

संजीव कुमार पांडेय (संवाददाता)

मिर्जापुर। थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर पर वादी धनीराम पुत्र मोहन सिंह निवासी भवानी नगला थाना खनौली जनपद आगरा द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध बावत विवाह हेतु ₹ 1.10 लाख रुपये लेकर जनपद सोनभद्र के कैथी निवासिनी पूजा के साथ दिनांकः29/30.01.2023 को शादी सम्पन्न कराया गया परन्तु विदा कराकर घर जाने हेतु रेलवे स्टेशन से चकमा देकर भाग जाने के सम्बन्ध में दी गयी।उक्त तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-27/2023 धारा 420,406 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक को0कटरा को अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गये । उक्त के निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः02.02.2023 को थाना को0कटरा पुलिस द्वारा शादी का प्रपंच रचकर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02अभियुक्त/अभियुक्ता1-पूजा उर्फ लीलावती पत्नी सुदामा उर्फ विशाल केवट निवासी कैथी थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, 2-प्रदीप कुमार पुत्र फूलचन्र्र निवासी लुरकुटिया थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्ता पूजा उपरोक्त के कब्जे से ₹ 5000/- नगदी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।

ताज़ा ख़बरें

रोड़ पर खड़ी टाटा मैजिक की बैटरी चोरी

अजय कुमार संवाददाता तहसील पुवायां शाहजहांपुर खुटार। रविवार रात खुटार पटवा वार्ड के रहने वाले शालू ने थाने में तहरीर...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page