धर्मेन्द्र गुप्ता(संवाददाता)

विंढमगंज।स्थानीय राजा बरियार शाह खेल मैदान पर चल रहे कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन टीएनसी दिघुल व केजीएन विंढमगंज के बीच मैच खेला गया।
सर्वप्रथम टीएनसी दिघुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए टीएनसी दिघुल ने 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन बनाए।
जबाबी पारी खेलने उतरी केजीएन विंढमगंज ने 10 विकेट खोकर 63 रनों पर ही आल आउट हो गयी।इस प्रकार टीएनसी दिघुल ने 79 रनों से मैच जीत लिया।आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्याम टेंट हाउस के प्रोपराइटर श्याम बिहारी कन्नौजिया के द्वारा आरिफ को दिया गया जिन्होंने 46 रन बनाए और तीन विकेट चटकाए।