Monday, March 27, 2023

अब खुद की साइकिल से स्कूल जा सकेंगी 262 मेधावी छात्राएँ

Must Read

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

समाज कल्याण राज्यमंत्री ने मेधावी छात्राओं के बीच किया साइकिल वितरित

सोनभद्र । विद्यालयों से अधिक दूरी के कारण होने वाली परेशानियों के चलते अनुसूचित जनजाति की मेधावी छात्राओं के बीच में पढाई छोड़ने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से संचालित की गई निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत आज उरमौरा स्थित डायट परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा साइकिल वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड ने अनुसूचित जनजाति की मेधावी 262 छात्राओं को साइकिल वितरण किया। वहीं साइकिल पाकर मेधावी छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।

इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने बताया कि “यूनिफार्म एवं बाइसकिल वितरण योजनान्तर्गत अनुसूचित जनजाति की कक्षा 6, 9 एवं 11 में अध्ययनरत 262 मेधावी छात्राओं को मुख्य अतिथि राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड़, विधायक डॉ0 अनिल कुमार मौर्य, सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, ब्लाक प्रमुख चोपन लीला देवी व पूर्व सांसद छोटेलाल खरावार ने साइकिल वितरित किया।”

वहीं समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड़ ने बताया कि “प्रदेश में जनजाति की लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे हैं। लड़कियों को शिक्षित करने के लिए आवासीय स्कूल की सुविधा दी जाती है। राज्य सरकार चाहती है कि जनजाति की मेधावी लड़कियों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए अच्छे अंकों में पास होने वाली लड़कियों को आज मुफ्त में साइकिल वितरित किया गया है।

इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बरें

समाधान दिवस में नागरिकों के समस्याओं का किया गया निस्तारण

घनश्याम पाण्डेय(संवाददाता) चोपन। उ०प्र० शासन के आदेशानुसार आज स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय पर सोमवार को नागरिक जनसुनवाई समाधान दिवस पर...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page