Thursday, March 23, 2023

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को सौंपा चार सूत्रीय मांग पत्र

Must Read

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पांडेय की अगुवाई में शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जनपद के शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पांडेय ने बताया कि “लंबे समय से कार्यरत अध्यापकों की पदोन्नति वरिष्ठता सूची रिक्त पदों के सापेक्ष शीघ्र जारी की जाए। मार्च महीने में होली के अवकाश के दृष्टिगत एक स्थानीय अवकाश 6 मार्च अथवा 9 मार्च को घोषित किया जाए। शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों को विद्यालयों तक उपलब्ध कराया जाए। सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा जारी पत्र के सापेक्ष में संविलियन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर मानव संपदा पोर्टल में अंकित किया जाए।”

जिला महामंत्री रविंद्रनाथ चौधरी ने कहा कि “संगठन शिक्षक व शिक्षा हित ने लिए संघर्ष करता रहा है और आगे भी संघर्ष करेगा।”

इस दौरान जयप्रकाश राय, अशोक कुमार सिंह, अमित सेठ, नवीन गुप्ता, अभिषेक कुमार, दिलीप सिंह, राजेश जायसवाल, पवन सिंह, राघवेंद्र त्रिपाठी, चंद्रजीत सिंह, सुशील यादव, मृत्युंजय सिंह, आलोक तिवारी, नवीन राय, रविंद्र कुमार सिंह, राजेश द्विवेदी, मोहित लांबा समेत अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बरें

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम् बिरला को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म भूषण से किया सम्मानित

22 मार्च की शाम राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कारों का वितरण किया गया ।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणमान्य लोगों...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page