Monday, March 20, 2023

अपडेट : कार की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत एक जिला अस्पताल रेफर

Must Read

अजय कुमार (संवाददाता)

खुटार शाहजहांपुर। खुटार पुवायां मार्ग पर गुरुवार दोपहर एक कार ने दो बाइक सवार युवकों के जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।क्षेत्र की ग्राम पंचायत दियुरिया के गांव हर्रेया निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र महराज अपने गांव के साथी हीरालाल पुत्र रामस्वरूप के साथ गुरुवार दोपहर किसी कार्य से खुटार आ रहें थे तभी अचानक खुटार पुवायां मार्ग पर रुजहां गांव के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रही स्विप्ट कार ने जोर दार बाइक के टक्कर मार दी टक्कर लगते ही बाइक सवार पास से गुजर रहे ई-रिक्शा पर जा गिरे जिससे ई-रिक्शा पर बैठी सवारियां भी चोटिल हो गई और बाइक सवार सुरेन्द्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई तथा साथी हीरालाल गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से हीरालाल को खुटार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया खबर लगते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। तथा चालक फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और जांच में जुट गई है।

ताज़ा ख़बरें

‘‘सत्संग जल जो कोई पावै, मैलाई सब कटि-कटि जावै’’-पंकज जी महाराज

संतोष जायसवाल/हनीफ़ खान (संवाददाता) करमा। थोड़ा सा समय निकालकर भगवान के भजन, खुदा की इबादत में देने, शाकाहारी बनने, शराब...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page