सोनभद्र

Budget 2023 : किसी ने सराहा तो किसी ने बताया चुनावी बजट, पढ़ें लोगों की क्या रही प्रतिक्रियाएं

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का बजट पेश कर दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से देश का आम बजट पेश किए जाने के बाद अब इस मसले पर राजनीतिक और गैर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। कुछ लोगों ने जहाँ बजट की सराहना की है तो कुछ ने सरकार को कोसा है।

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने कहा कि “आज संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट में आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं है। देश के स्कूलों को सुधारने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है, बच्चों को सस्ती व गुणवत्ता युक्त शिक्षा कैसे मिले? इसका कोई प्रावधान बजट में नहीं किया गया है। आम आदमी को आसानी से बेहतर चिकित्सा कैसे उपलब्ध हो? इसके बारे में कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है? अधिवक्ताओं के लिए इस बजट में कुछ नहीं है। बजट में सिर्फ सपने दिखाए गए हैं। यह बजट देश के छात्रों, बेरोजगारों, किसानों, नौजवानों व गरीबों के लिए मुश्किलें लेकर आएगा।”

वहीं सपा के पूर्व सदर विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि “वित्त मंत्री द्वारा पेश केंद्रीय बजट देश और प्रदेश की जनता के साथ धोखा मात्र है। आम जनता के हाथ सिर्फ निराशा लगी है, जहां राजकीय कर्मचारियों की पुरानी पेंशन, संविदा कर्मियों की नियमितीकरण और बेरोजगारों का तो इस बजट ने सपना ही तोड़ दिया। वहीं मेहनतकश मजदूरों और किसानों के साथ मजाक मात्र है। मंहगाई काम करने और युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कोई काम नहीं हुआ है यह बजट भी चुनावी है।”

भाकपा के जिला सचिव कामरेड आर0के0 शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “दुनिया में कृषि प्रधान देश के रूप में पहचान रखने वाले इस भारत देश में भाजपा सरकार का यह बजट किसानों को मायुस किया है। कृषि को बढ़ावा देने और कृषि आधारित उद्योग के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं। किसानों, मजदूरों और बेरोजगार युवाओं के भविष्य को लेकर इस बजट में कोई प्लान नहीं। सरकार के लिए यह बजट स्वयं के लिए लुभावना और अमृत कलश है जो पूरी तरह से सिर्फ उद्योगपतियों को बढ़ावा और उन्हें लाभ पहुंचाने का रोड मैप है, जिसमें आम नागरिक के लिए किसी प्रकार से कोई रियायत नहीं है।”

वहीं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने बजट को लाभकारी बताते हुए कहा कि “यह बजट देश के विकास को गति देने वाला है। इसमें सर्व समाज का ध्यान रखा गया है। इसमें किसान, मजदूर, युवा और महिलाओं का पूरा ख्याल किया गया है। जो आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगा।”

उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि “बजट में भारत सरकार के द्वारा टैक्स में दिए गए छूट का उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल स्वागत करता है और उम्मीद करता है कि इससे बाजार में तरलता बढ़ेगी लेकिन अगर सरकार के द्वारा जैसा कि व्यापारियों का बहुत दिनों से मांग था की ऑनलाइन व्यापार पर अंकुश लगाते हुए घरेलू बाजारों को अगर बढ़ावा दिए होते तो थोड़ा एक अच्छा कदम होता वह व्यापारियों को उस से राहत मिलती सरकार ने सभी वर्गों का खासतौर से एमएसएमई व किसानों का ख्याल रखा थोड़ा सा ध्यान व्यापारी जगत को भी मिलना चाहिए था।”

अपना दल के जिलाध्यक्ष ने कहा कि “केंद्र सरकार ने देश के सामने आम बजट 2023-24 पेश कर दिया है। इस बजट में सरकार ने महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों पर खासा फोकस किया है। साथ ही किसानों, मध्यम वर्ग पर विषेश ध्यान दिया है। बजट स्वागत योग्य है।”

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button