Monday, March 20, 2023

कलयुगी मां ने कर दिया दिलदहलाने वाली वारदात, आरोपी माँ हिरासत में

Must Read

शामली में एक मां ने अपने तीन बच्चों को जहर दे दिया । जहर के पीने से उपचार के दौरान तीनों बच्चों की मौत हो गई । कलयुगी मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

दरअसल आपको बता दें कि यह दिल दहलाने वाली घटना जनपद शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव पंजीठ की है.यहां पर एक कलयुगी मां ने 3 बच्चों को जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिससे कि बच्चों की मौत हो जाए, जहरीला पदार्थ पीने से तीनों बच्चों को गंभीर अवस्था में मेरठ के हायर सेंटर रेफर किया गया…जहां पर उपचार के दौरान तीनों बच्चों की मौत हो गई…वहीं 8 की सूचना पर 9पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी मां को हिरासत में ले लिया ओर उससे पूछताछ कर रही ।

कैराना क्षेत्र के गांव पंजीठ में एक कलयुगी मां य अपने तीन बच्चों को पानी में जहर यय दियाज ।ययज्झजिससे मोहम्मद साद (8), बेटी मिस्बाह (4) और डेढ़ वर्षीय मंतशा को गंभीर हालत के चलते सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान तीनों ही बच्चों की एक-एक करके मौत हो गई, बच्चों की मौत से गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

मृतक बच्चों की बहन जीनत ने बताया कि बीती देर रात उसकी मां के द्वारा तीनों बच्चों को दूध व अन्य खाद्य पदार्थों में जहर देकर इस घटना को अंजाम दिया गया है…उनकी मां के द्वारा चूहे मारने की दवा बाजार चलाई गई थी और वही तीनों बच्चों को दूध व अन्य खाद्य पदार्थों में मिला कर दी गई है जिससे इस वारदात को कारित किया गया है।

मृतक बच्चों के पिता मुरसलीन ने बताया कि वह दिल्ली में फर्नीचर बनाने का कार्य करता है और उसे आज दिन में इस घटना का पता लगा उसने अपनी पत्नी के विरुद्ध तहरीर दे दी है और उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है उसकी पत्नी के द्वारा की गई इस घटना से मुरसलीन भी सहमा हुआ है, किया कि उसकी पत्नी ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम क्यों दिया। वही पुलिस ने मौक़े से जग, पानी और उल्टी साफ किए कपड़े जांच के लिए कब्जे में ले लिए।बच्चों की मां सलमा को हिरासत में ले लिया । बच्चों का पिता मुरसलीन ने पत्नी सलमा और सास वकीला के खिलाफ तहरीर दी है।

उधर एसपी अभिषेक ने बताया कि आरोपी पत्नी का पति दिल्ली रहता था जब पत्नी ने उससे पैसे मांगे तो उसने जहर खाने की बात कह दी जिस पर आरोपी ने अपने तीनों बच्चों को चूहे मारने की दवा दे दी पति के आने तक तीनों बच्चों की मौत हो गई।

ताज़ा ख़बरें

‘‘सत्संग जल जो कोई पावै, मैलाई सब कटि-कटि जावै’’-पंकज जी महाराज

संतोष जायसवाल/हनीफ़ खान (संवाददाता) करमा। थोड़ा सा समय निकालकर भगवान के भजन, खुदा की इबादत में देने, शाकाहारी बनने, शराब...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page