शाहजहाँपुर

थाना जलालाबाद पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

राहुल शुक्ला ब्यूरो

* मृतक की पत्नी व भाभी ने मिलकर दी थी हत्या की सुपारी, 06 हत्यारोपी गिरफ्तार

शाहजहांपुर । 24 जनवरी 2023 को कमलेश्वर सिह पुत्र नत्थू सिह नि0मो0 गौसनगर कस्बा व थाना जलालाबाद शाहजहाँपुर ने थाना जलालाबाद पर अपने पुत्र सुरजीत की गुमशुदगी दर्ज करायी थी । परन्तु सुरजीत का शव पूर्व मे ही जनपद बरेली के फरीदपुर थानाक्षेत्र से बरामद किया गया था जिसकी पुष्टी उसके पिता द्वारा दिनांक 27.01.2023 को की गयी । इस सम्बन्ध मे थाना जलालाबाद पर मु0अ0स0 49/2023 धारा 364/302/201/120-B भादवि पंजीकृत किया गया ।

एस. आनन्द, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा संजीव कुमार वाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन व अजय कुमार राय क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद को घटना का अनावरण कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु कडे निर्देश दिये गये ।

इसी क्रम मे गहनता से विवेचना व प्रकाश मे आये तथ्यों के आधार पर थाना जलालाबाद पुलिस द्वारा आज दिनांक 28.01.23 को प्रकाश मे आये हत्यारोपी 02 महिला अभियुक्ता को उनके घऱ से सुबह 08.00 बजे तथा अन्य 04 अभियुक्तो को याकूबपुर चौराहे से सुबह 09.00 बजे गिरफ्तार किय गया । इस सम्बन्ध मे थाना जलालाबाद पर वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सघन प्रयास किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. इरफान पुत्र नसीर अहमद निवासी ग्राम उमरिया सैदपुर थाना बिथरी चैनपुर जिला बरेली ।
3. पुष्पेन्द्र उर्फ राहुल पुत्र रामशंकर निवासी गौटिया रामनरायन केशवपुर कला थाना दातागंज जिला बदायूं ।
3. रामरतन पुत्र मोहरपाल निवासी रम्पुरा रतन थाना फरीदपुर जिला बरेली ।
4. वतन सिंह उर्फ विनीत पुत्र रामू निवासी रम्पुरा रतन थाना फरीदपुर जिला बरेली ।
5. विमला पत्नी सुरजीत निवासी मौ0 गौसनगर कस्वा व थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर ।
6. संगीता पत्नी अजीत निवासी मौ0 गौसनगर कस्वा व थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर ।

फरार अभियुक्त
1. आरिफ पुत्र नसीर अहमद निवासी ग्राम उमरिया सैदपुर थाना बिथरी चैनपुर जिला वरेली

बरामदगी
1. इकों गाडी नम्बर UP 25 CW 3332
2. घटना में प्रयुक्त 07 मोबाइल

हत्या का कारण व पूछताछ का विवरण
मृतक की पत्नी विमला और भाभी संगीता पत्नी अजीत से पूछताछ की गयी व उनके द्वारा बताया गया कि सुरजीत शराब पीने का आदी था । शराब पीकर घर मे मारपीट करता रहता था व कलह रखता था । जो भी खेती मे पैदा होता था सबकी शराब पी जाता था और घर पर कुछ नही छोडता था। इससे हम लोग काफी तंग थे ।

मेरी जेठानी संगीता ने 1. इरफान पुत्र नसीर अहमद निवासी ग्राम उमरिया सैदपुर थाना विथरी चैनपुर जिला बरेली के बारे मे बताया कि ये तन्त्र विधा करते है ये उसे ठीक कर सकते है । संगीता ने इरफान को फोन करके 20-25 दिन पहले घर पर बुलाया व उसने मेरे पति सुरजीत की पेन्ट मांगी और पेन्ट पर कुछ लिख पढकर मुझे देते हुए कहा कि इसे जला देना इससे तुम्हारा पति सुरजीत विल्कुल ठीक हो जायेगा । मैने इरफान के कहने पर पैन्ट को जला दिया फिर भी सुरजीत ने शराब पीना व घर मे कलह करना नही छोडा और घर में कुछ भी ठीक नही हुआ तो अब से करीब 10 दिन पहले इरफान को फिर बुलाया । इरफान के घर आने पर उनसे फिर बातचीत हुई तो मैने और सगीता ने कहा कि तुम सुरजीत को कही ले जाकर मार दो पर इसमे हम दोनो का नाम न आये । ये ठीक होनें वाला नही है । हम अपने बच्चों खुद पाल लेगे । इरफान ने हमसे सुरजीत को कही ले जाकर हत्या करने के 02 लाख रुपये मांगे । हमने जो हमारे पास उस समय थे 23000/ रुपये इरफान को दे दिये । बाकी काम होनें के बाद देने को कहा ।
इरफान ने बताया कि मैने रामरतन के साथ मिलकर पहले ही योजना बना ली थी कि तुम्हारा साडू पुष्पेन्द्र उर्फ राहुल नशे की 15 गोली दातागंज से ले आयेगा और मै व रामरतन व मेरा भाई आरिफ व रामरतन का साडू पुष्पेन्द्र उर्फ राहुल ग्राम रम्पुरा रतन में इकट्ठा हुये और वहां से रामरतन ने विनीत की ईकों गाडी UP 25 CW 3332 को लिया और हम पाचों योजना के मुताबिक जलालाबाद आ गये संगीता ने मुझे सुरजीत का मोबाइल नम्बर 9695428322 दिया और कहा कि तुम सुरजीत को फोन करके यह कहों की लखनऊ से तुम्हारे दोस्त निम्बू ने भेजा है । दिनांक 22.01.2023 की शाम को 07 बजे इरफान व रामरतन अपने साथी के साथ आये और सुरजीत को फोन कर घर से बाहर बुला लिया हम पांचो दावत के बहाने बाहर पत्थर ठेके पर ले आये और वहां ठेके से शराब खरीदकर सुरजीत को 15 नशे की गोली जो पुष्पेन्द्र उर्फ राहुल दातागंज से 15 नशे की गोली का पत्ता 150 रुपये मे खरीद कर पहले से ही लाया था तथा सुरजीत के पैग मे मिलाकर उसे पिला दी । मैने शराब नही पी थी । एक एक पैग रामरतन , पुष्पेन्द्र और आरिफ ने लिया था । जब उसे नशा हो गया तो हमने उसे गाडी में डालकर पचौमी फाटक फरीदपुर के पास रेलवे ट्रैक पर रख दिया ताकि रेल से कटने से उसकी मृत्यु हो जाये और हम पर शक न हो । बाद में मै उनके घर वालों को बता दूंगा कि तुम्हारे किसी दुश्मन ने सुरजीत को गायब कर रखा है । आज हम लोग बाकी के पैसे लेने आये थे कि आपके द्वारा पकड लिया ।
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 49/2023 धारा 364/302/201/120-B भादवि आदि 07 नफर उपुरोक्त थाना जलालाबाद शाहजहाँपुर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
2- व0उ0नि0 सुदीश सिंह सिरोही थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
3- उ0नि0 चमन सिंह थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
4- हे0 का0 549 खालिक खान थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
5- का0 2204 अंकित थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
6- का0 290 सोनवीर थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
7- का0 2534 आशीष थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
8- का0 1741 विपिन पुनिया थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
9- का0 1726 डिपेन्द्र थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
10- का0 2330 सुमित कुमार थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
11- म0का0 2925 लता थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button