Monday, March 27, 2023

बिड़ला कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मेगा मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन 29 जनवरी को

Must Read

मनोज बर्मा (संवाददाता)

रेणुकूट । स्थानीय नगर के मुर्धवा क्षेत्र में स्थित ख्रीस्त ज्योति हाईस्कूल में रविवार 29 जनवरी को निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान बिड़ला कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मेगा मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है, सुबह 10 बजे से आयोजित होने वाले इस कैंप में नगर व आसपास के क्षेत्र से आए सभी लोगों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा और दवा का वितरण भी किया जाएगा । कंपनी केसीएसआर विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे इस कैंप में नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक मौजूद रहकर अपनी सेवाएं देंगे, कंपनी द्वारा पूर्व में भी कई बार इस तरह के कैम्प लगाकर लोगों को इसका लाभ दे चुकी है। सीएसआर विभाग की निवेदिता मुखर्जी ने बताया कि कंपनी के यूनिट हेड आरके रघुवंशी व एचआर हेड जय कोकाटे के दिशा निर्देशन में आयोजित किए जा रहे शिविर में पहुंचे लोगों को निःशुल्क इलाज व दवा का वितरण किया जाएगा, उन्होंने नगर के लोगों से इसका लाभ लेने की अपील की है।

ताज़ा ख़बरें

आवासों की जांच को नहीं पहुंचे पीडी, मायूस लौटे ग्रामीण व अधीनस्थ

राहुल शुक्ला ब्यूरो खुटार-शाहजहांपुर। क्षेत्र की ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व पंचायत के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page