Wednesday, May 31, 2023

एक ही मंडप में सम्पन्न हुई विवाह और निकाह की रश्में, एकदूजे के हुए 111 जोड़े

Must Read

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत डायट परिसर में आज 111 गरीब कन्याओं की शादी कराई गई। पंडाल में जहां एक ओर वैदिक मंत्रोच्चार हो रहा था, वहीं कुरान की आयतें भी गूंज रही थीं। सजे सजाए मंडप में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 108 जोड़ों ने सात फेरा लिया जबकि तीन जोड़ों ने निकाह कबूल किया। सभी जोड़ों को विवाह के बाद घरेलू सामान और शादी के प्रमाण पत्र दिए गए। वहीं जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नवयुगलों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत नव दंपतियों के सुखमय जीवन की कामना करते हुए घोरावल विधायक अनिल मौर्या ने कहा कि “यह प्रदेश सरकार की अनूठी योजना है। जिस बेटी की शादी के लिए गरीब मां- बाप को अपना घर, खेत बेचना पड़ता था, अब उस बेटी की शादी भव्य समारोह में सरकारी खर्चे पर धूमधाम से हो रही है। शादी की तैयारियों से लेकर विदाई तक का सारा इंतजाम अधिकारियों द्वारा सरकारी खर्चे पर किया जा रहा है। बेटी की शादी का मां-बाप के सिर से बोझ समाप्त कर सरकार ने अपने ऊपर लिया है।”

वहीं जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने नव दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ें। प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कर उनका लाभ लें।”

जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने बताया कि “आज एक ही मंडप में 111 जोड़ों की शादी हुई। इनमें 108 हिदू जोड़ों के अतरिक्त तीन मुस्लिम जोड़ों के निकाह की रस्म अदा कराकर शादी करायी गयी। इस योजना के तहत 51-51 हजार रूपये प्रति जोडे सरकार की तरफ से खर्च किये जा रहे हैं, जिसमें 35-35 हजार की रकम कन्या के खाते मे भेजी जा रही है और प्रति जोडे 10-10 हजार रूपये के घर-गृहस्थी के समान तथा 6-6 हजार रूपये प्रति जोडे़ शादी समारोह पर खर्च किये जा रहे हैं। आयोजित सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम में ग्रासिम कम्पनी रेनुकूट द्वारा विवाहित जोड़ों को बेडशीट उपलब्ध करायी गयी।”

सामूहिक विवाह योजना में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, जिलाध्यक्ष अपना दल सत्यनारायण पटेल, ब्लाक प्रमुख चोपन लीलावती देवी, ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत आदि ने वर-वधू को आशिर्वाद देते हुए उनके सुखद जीवन की मंगल कामना की।

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page