बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता)

डाला। डाला नव निर्माण सेना के नेतृत्व में नैनो मैराथन दौड़ का आयोजन रविवार को सुबह दस बजे से किया गया है।जिसकी जानकारी नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अंशू पटेल ने देते हुए बताया कि नैनो मैराथन दौड़ लगभग तीन किमी का है जो वैष्णो मंदिर बाड़ी से प्रारंभ होकर डाला बाजार स्थित रामलीला मैदान के सामने समाप्त होगा।जिसमें प्रतिभाग करने वाले महिला-पुरूषो को दो भागो में बाटा गया है अर्थात 15 वर्ष से 35 वर्ष आयु तक के प्रतिभागियो का पहला वर्ग है,जबकि 36 वर्ष से 50 वर्ष आयु तक के प्रतिभागियो का दूसरा वर्ग है। महिला-पुरूष दोनो प्रतिभागियो के लिए आयु की सीमा बराबर- बराबर रखा गया है जो प्रतिभागी नैनो मैराथन दौड़ में प्रतिभाग करना चाहते हो वे अपने आधार कार्ड के साथ वैष्णो मंदिर पहुँच कर सुबह आठ बजे अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लेवे।जिनका रजिस्ट्रेशन होगा वही प्रतिभागी इस मैराथन दौड़ में प्रतिभाग कर सकेगें।उन्होने बताया कि प्रथम विजेता को रूपये 2100 का द्वितीय विजेता को रूपये 1100 का और तृतीय विजेता को रूपये 500 का पुरस्कार दिया जायेगा।