आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)
० चुर्क बाजार में महज 20 मीटर दूरी पर लगाया जा रहा है दूसरा हाईमास्ट
सोनभद्र । चुर्क में रोडवेज व नगर पंचायत की विवादित भूमि पर लग रहे हाईमास्ट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है । शनिवार को लगभग 50 की संख्या में चुर्क के स्थानीय लोगों ने सदर विधायक भुपेश चौबे से उनके आवास पर मुलाकात कर मामले से अवगत कराया। लोगों ने विधायक को बताया कि चुर्क बाजार में पहले से ही नगर पंचायत द्वारा हाईमास्ट लगाया गया था, बावजूद इसके महज 20 मीटर दूरी पर दूसरा हाईमास्ट जबरन लगाया जा रहा है। लोगों ने विधायक को बताया कि विवादित भूमि पर लगाए जा रहा हाईमास्ट कहीं और के लिए स्वीकृत था मगर ठेकेदार की मनमानी के चलते यहां लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब इस संबंध में काम करा रहे ठेकेदार से पूछा जाता है तो वह विवाद पर उतारू हो जा रहा है और उसके द्वारा यह कहा जा रहा हैं कि नगर पंचायत द्वारा लगाया गया हाईमास्ट उखाड़ दिया जाएगा। मामले को सुनने के बाद विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया कि वे इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से बात करेंगे।
कुल मिलाकर कार्यदायी संस्था द्वारा जिस तरह से जिलाधिकारी को गुमराह कर डीएमएफ फंड से यह कार्य कराया जा रहा है यह सीधे धन का दुरुपयोग है। ऐसे में जरूरत है ऐसे संस्था के खिलाफ भी कार्यवाही करने की जो जिलाधिकारी को गुमराह कर धन का दुरुपयोग कर रहा है।