रविन्द्र पाठक/घनश्याम पाण्डेय(संवाददाता)

जुगैल। रेणुकानदी पार कालापानी कहा जाने वाला आदिवासी क्षेत्र ग्राम पंचायत जुगैल के टोला पचपेडीया के सचिवालय भवन पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत जुगैल मे खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को ग्रामीणो ने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से ग्रामीणो ने अवगत कराया था कि भूमिहीन को पट्टा किया जाए जिसको देखते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ओबरा को निर्देश दिए कि भूमिहीन ग्रामीणो का पट्टा हेतु आवेदन लिया जाए जिसके बाद ग्राम पंचायत मे खुली बैठक कर हजारो भूमिहीन पट्टा हेतु ग्रामीणो से आवेदन लिया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान सुनीता यादव, प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव, उप तहसीलदार रजनीश यादव, लेखपाल धर्मेन्दर यादव, केदारनाथ सिंह, रंजीत कुशवाह, राजस्व निरीक्षक नथूनी यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।