Thursday, March 23, 2023

मंगलगीतो के साथ एक दूजे के हुए 127 जोड़े

Must Read

अखिलेश कुमार सिंह(संवाददाता)

रामगढ़। चतरा ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चतरा प्रांगण में शनिवार को 127 कन्याओं का विवाह समारोह सम्पन्न मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, परियोजना निदेशक राम शिरोमणि मौर्य की उपस्थिति में कुल 127 कन्याओं का विवाह समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सकुशल संपन्न हुआ।
दोपहर लगभग 12 बजे मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, परियोजना निदेशक राम शिरोमणि मौर्य द्वारा दीप प्रज्वलित व पूजन अर्चन कर विवाह का शुभारंभ कराया गया ।
सामूहिक विवाह में कुल 127 विवाह में नगवा ब्लाक के 44 चतरा ब्लॉक के 83 जोड़ों का विवाह हुआ जिसमें 3 मुस्लिम लोगों का भी निकाह शामिल था। आचार्य शिवम कुमार चतुर्वेदी द्वारा हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह सम्पन्न कराया गया मुस्लिम युवकों का निकाह मौलाना मोहम्मद आलम द्वारा कराया गया विवाह में सदर बिधायक भूपेश चौबे व भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे भी पहुंच कर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया विवाह में समाज कल्याण विभाग द्वारा कुकर, बक्सा, बेडशीट, रजाई -गद्दा व चतरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा आभूषण में पायल बिछिया सभी जोड़ों को दिया गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी चतरा अरुण जौहरी, खंड विकास अधिकारी नगवा राजेश सिंह ,एडीओ पंचायत चतरा सुधाकर राम, एडीओएजी चतरा अनुराग पटेल, समाज कल्याण विभाग के एडीओ शिवमंगल समेत समस्त सेक्रेटरी ,ग्राम प्रधान ,बीडीसी व सफाई कर्मी सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सकुशल कराने में लगे रहे। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पन्नूगंज पुलिस व रामपुर बरकोनिया पुलिस तैनात रही
सामूहिक विवाह में आए सभी लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था समाज कल्याण विभाग द्वारा की गई थी।

ताज़ा ख़बरें

ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ 12 वां वार्षिक उत्सव हुआ संपन्न

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता ) डाला। ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित 12 वां वार्षिक उत्सव समारोह बड़ी धूमधाम के साथ...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page