पी0के0 विश्वकर्मा(संवाददाता)

कोन। कडाके की ठंड से राहत दिलाने के लिए ग्राम प्रधान मिटिहिनिया अजय कुमार कुशवाहा की पहल पर शनिवार को राजस्व विभाग से 50 कंबल का वितरण कराया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मिटिहिनिया मे असहाय बुजुर्गों को ठंड से राहत दिलाने के लिए शनिवार को ग्राम प्रधान अजय कुशवाहा व क्षेत्रीय लेखपाल प्रवीण यादव ने संयुक्त रुप से मिटिहिनिया मे 50 असहाय बुजुर्गों को कंबल वितरण किया गया।कंबल पाकर बुजुर्गों के चेहरे खिल गया। इस मौके पर ददन भारती, मदन कुशवाहा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।