Monday, May 29, 2023

नमो घाट से रविदास घाट तक सीएनजी बोट रेस का आयोजन

Must Read

वाराणसी । काशी से ग्रीन ऊर्जा का संदेश देने के लिए सीएनजी बोट रेस का आयोजन किया गया। काशी के नमो घाट से केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की। इंडिया एनर्जी वीक के तहत नमो घाट से लेकर रविदास घाट तक आयोजित सीएनजी बोट रेस में 100 से ज्यादा नौकाओ ने प्रतिभाग किया। काशी के रंग ऊर्जा के संग के थीम पर नौका रेस के जरिये ग्रीन ऊर्जा का संदेश दिया गया। इससे पहले केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भारत ग्रीन ऊर्जा के क्षेत्र में लगातार काम कर रहा है जिसके तहत आगामी कुछ वर्षों में करीब 34 हजार किलोमीटर गैस पाइपलाइन लगाने का लक्ष्य है। सरकार ग्रीन ऊर्जा को लेकर हाइड्रोजन पॉलिसी को मंजूरी प्रदान की है काशी की प्राचीनता को बनाये रखते हुए आधुनिकता में ढालने के काम में IOCL भी अपना योगदान दे रही है। आज परम्परागत ऊर्जा पर निर्भरता को कम करने के लिए देश मे 131 प्लांटों के जरिये 622 हजार करोड़ लीटर से ज्यादा इथेनॉल का उत्पादन किया जा रहा है। इस दौरान अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा चेत सिंह किले पर लेजर शो का प्रदर्शनी को भी केंद्रीय मंत्री ने देखा।

ताज़ा ख़बरें

निर्विवाद उत्तराधिकार दर्ज कराने को 30 मई से चलेगा दो माह का विशेष अभियान – डीएम

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) सोनभद्र । राज्य सरकार निर्विवाद उत्तराधिकारियों के नाम खतौनी में दर्ज करने के लिए 30 मई...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page