Sunday, May 28, 2023

जयहिंद जन-जन का नारा है- राजकुमार

Must Read

मुकेश अग्रवाल (संवाददाता)

बीजपुर (सोनभद्र) । डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर मेंं बड़े हीं उत्साह एवं धूमधाम से देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप मे मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने सर्वप्रथम नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उसके बाद विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने पुष्पांजली अर्पित कर नेताजी को नमन किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एक महान क्रान्तिकारी थे जिन्होंने भारत माता की आजादी के लिए आई सी एस की नौकरी को ठुकरा कर देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।

उन्होंने आजाद हिंद फौज, आजाद हिंद रेडियो स्टेशन, आजाद हिंद बैंक और आजाद हिंद सरकार की स्थापना कर अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए। उन्होंने कहा कि नेताजी ने जय हिन्द का प्रसिद्ध नारा दिया था जो आज देशभक्ति का पर्याय बन चुका है। इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने एनटीपीसी टाउनशीप में एक जुलूस निकाला। अभिषेक दूबे, मयंक मिश्रा, मिथिलेश, प्रीति गौतम, निशा कुमारी, ज्योति सिंह, रोहन जायसवाल, धर्मेन्द्र कुमार, सौरभ गुप्ता, वैभव राव, उमंग विश्वकर्मा, अर्पित कुमार, चारू, काजल आदि के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने गगन भेदी नारे लगाए। देश की रक्षा कौन करेगा– हम करेंगे, हम करेंगे; नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अमर रहें, भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद आदि नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। उसके बाद विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला का निर्माण कर एकता का परिचय देते हुए नेताजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस कार्यक्रम में पूरा विद्यालय परिवार उमंग और उत्साह से शामिल हुआ।

ताज़ा ख़बरें

दो बाइक का आपस में हुआ भिड़ंत, दो घायल, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला । स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर दो बाइक का आपस मे हुआ...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page