Sunday, June 4, 2023

बेटे-बेटी में न करें भेद, दें समानता का अधिकार – जिला प्रोबेशन अधिकारी

Must Read

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान” के तहत समाज मे गिरते लिंगानुपात को रोकने एवं बेटियों को समाज मे गौरवपूर्ण स्थान दिलाये जाने के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाये जा रहे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान का आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित कलेक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी हस्ताक्षर किया।

इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश खैरवार ने उपस्थित आम जनमानस से अपील किया कि लड़के-लड़कियों में कोई भेदभाव न करते हुए बेटियों को भी समानता का अधिकार दिया जाए। लिंगानुपात को रोकते हुए बेटियों को सम्मान दिलाये जाने के लिए हमें उनकी समान भागीदारी करनी होगी, इसके लिए सभी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई व सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का प्रचार प्रसार कर जागरूक किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार व महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी नीतू, जिला समन्वयक सीमा द्विवेदी व साधना मिश्रा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बरें

ओबरा में जहरीले सांप के काटने से दो सगी बहनों की मौत, कोहराम

कृपा शंकर पांडेय (संवाददाता) ओबरा । स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरपूर गांव में खाट पर सो रही दो सगी बहनों...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page