Monday, May 29, 2023

लग्जरी कार से 40.5 किग्रा गाँजा बरामद, तीन अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तार

Must Read

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । रायपुर पुलिस ने बुधवार की शाम को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने लग्जरी कार सवार तीन अंतरप्रांतीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। कार से 40.5 किग्रा गांजा बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जहाँ तस्करों का चालान कर दिया, वहीं कार सीज कर दी गई।

बुधवार की शाम रायपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगांव तिराहा ग्राम सोवदवल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस ने बिहार की ओर से आ रही लग्जरी कार को रोक तलाशी लिया तो कार से दो बोरी में रखे 40.5 किग्रा गाँजा बरामद किया, वहीं कार में सवार तीन अंतरप्रांतीय तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान पकड़े गए गाजा तस्करों राजेश गुप्ता पुत्र तेरसू प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम बडोखर, भरथीपुर थाना कोरवा, प्रयागराज, जवाहर लाल पटेल पुत्र चन्द्रभान पटेल निवासी ग्राम होतीपुरवा थाना चाकघाट, रीवा (मप्र) और विनोद कुमार यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम चौधरनानथाना अधौरा, कैमूर-भभुआ (बिहार) ने बिहार से गांजा ले जाकर मध्य प्रदेश में बेचने की बात स्वीकार की।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

1. प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र यादव थाना रायपुर

2. मुख्य आरक्षी सुनील यादव, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र यादव, मुख्य आरक्षी विपिन यादव, आरक्षी शमशेर सिंह बहादुर थाना रायपुर

ताज़ा ख़बरें

निर्विवाद उत्तराधिकार दर्ज कराने को 30 मई से चलेगा दो माह का विशेष अभियान – डीएम

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) सोनभद्र । राज्य सरकार निर्विवाद उत्तराधिकारियों के नाम खतौनी में दर्ज करने के लिए 30 मई...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page