रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने सेमेस्टर परीक्षा वर्ष 2022 – 23 के लिए स्नातक तथा स्नातकोत्तर डिग्री के लिए प्रथम, तृतीय तथा पंचम सेमेस्टर के लिए परीक्षा फॉर्म तथा बैक/श्रेणी सुधार फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है किमाननीय कुलपति जी के आदेशानुसार स्नातक बीए,बी कॉम, बी एससी नई शिक्षा नीति के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर के प्रथम, तृतीय, पंचम तथा सप्तम सेमेस्टर के लिए परीक्षा फॉर्म एवं बैक/ श्रेणी सुधार फॉर्म भरने की तिथि जारी की जाती हैं।जारी आदेश के अनुसार परीक्षार्थी 18 जनवरी से 3 फरवरी 2023 तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।पूर्ण रूप से भरे हुए परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी अपने महाविद्यालय में 6 फरवरी तक जमा कर सकते हैं।
बीआरडी पीजी कॉलेज दुद्धी के परीक्षा प्रभारी डॉ रामसेवक सिंह यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।स्नातक प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के परीक्षार्थी अपना परीक्षा फॉर्म व बैक/श्रेणी सुधार फॉर्म 18 जनवरी से भर सकते हैं।हार्ड कॉपी कॉलेज में 6 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे।