Tuesday, September 26, 2023

गढ़वा झारखंड को हराकर मेजबान दुद्धी फाइनल में

Must Read

रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी।स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर चल रहे 36वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट दूसरे सेमीफाइनल मैच में मंगलवार को टाउन क्लब दुद्धी ने कड़े मुकाबले में गढ़वा झारखण्ड को 13  हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली।टॉउन क्लब दुद्धी के अध्यक्ष सुमित सोनी व सचिव जबी खान ने संयुक्त रूप से बताया कि मंगलवार को दुद्धी टाउन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच 20-20 ओवरों का खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टाउन क्लब दुद्धी ने निर्धारित 20 ओवर में  सभी विकेट खोकर 165 रन बनाया । जिसमे रजत ने 6 छक्का 4 चौका की मदद से 64 रन की शानदार पारी खेली। अंकुर बच्चन ने 3 छक्का के मदद से 24 रन बनाए, आकाश ने 18 रन बनाए।गेंद बाजी करते हुए गढ़वा के गेंदबाज धुर्व ने 3 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए, आयरन पांडेय 3 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए और अभय सिंह ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट अर्जित किया।
बाद में बल्लेबाजी करते हुए गढ़वा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 152 रन पर ही सिमट गई।बल्लेबाज हर्ष ने 5 छक्के 4 चौके के मदद से 65 रन बनाए प्रिय रंजन ने 4 चौके के मदद से 25 रन बनाए। वही गेंदबाजी करते हुए दुद्धी के पंकज ओझा ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए।शानदर 64 रन की पारी खेलने वाले दुद्धी के खिलाड़ी रजत राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका नागेंद्र राज व जबी खान ने निभाया। कमेंटेटर मु० सलीम व सुनील जायसवाल ने किया ।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

Sonbhadra News : दवा लेकर लौट रही महिला का उचक्कों ने उड़ाया पर्स

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । हॉस्पिटल से दवा लेकर वापस लौट रही एक महिला से राम जानकी...

Sonbhadra News : BOI में चल रहा था लोन का खेल, न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज, पढ़ें क्या है पूरा मामला

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । यूँ तो लोन पाने के लिए अक्सर बैकों के चक्कर काटते उपभोक्ताओं...

Sonbhadra News : सोनांचल क्षेत्रीय रैली का शुभारंभ

घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता) चोपन (सोनभद्र) । मंगलवार को रेल कर्मचारी इंटर कॉलेज चोपन के तत्वाधान में रेलवे फुटबॉल मैदान...

Sonbhadra news : चोरों ने पत्रकार के सुने घर को बनाया निशाना

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । रविवार की रात रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पुसौली गाँव में चोरों ने पत्रकार...

You cannot copy content of this page