रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी। दुद्धी बार एशोसिएशन वर्ष 2023-24 के लिए मंगलवार की शाम चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया है।दुद्धी बार संघ चुनाव की तिथियों का ऐलान होने के बाद ही कचहरी परिसर में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। एल्डर कमेटी के चेयरमैन/ मुख्य चुनाव अधिकारी विजय कुमार सिंह तथा सहायक चुनाव अधिकारी राम दुलारे गुप्त, सुरेंद्र उपाध्याय,रविकांत व कृष्ण देव की मौजूदगी में लंबे विचार-विमर्श के बाद चुनाव के तिथियों का विधिवत अधिसूचना जारी कर दिया गया है। उसी के बाद से ही चुनावी सरगर्मी कचहरी परिसर में तेज हो गई है।एल्डर कमेटी के चेयरमैन/ मुख्य चुनाव अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि दुद्धी बार संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव,कोषाध्यक्ष, सह सचिव पुस्तकालय,सह सचिव प्रकाशन, सह सचिव प्रशासन, गवर्निंग काउंसिल 15 वर्ष से ऊपर और गवर्निंग काउंसिल 2 वर्ष से ऊपर आदि पदों के चुनाव की विधिवत घोषणा की गई है।सहायक चुनाव अधिकारी राम दुलारे गुप्त ने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन पत्र दाखिला 18 और 19 जनवरी को होगा। 20 जनवरी को 12 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच तथा उसी दिन 2 बजे तक नाम वापसी 2 से 4 तक वैध सूची का प्रकाशन होगा। बताया कि 23 जनवरी को सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान होगा। 3:30 बजे से मतगणना होगा तत्पश्चात परिणामों की घोषणा की जाएगी।