सोनभद्र

सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । आज लोढ़ी गाँव के ग्रामीणों ने सात किमी0 सड़क निर्माण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुँच ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि वह सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ी जाति के गरीब व मजदूर व्यक्ति हैं। उनके गांव की मुख्य मार्ग से दूरी सात किमी0 है जिस पर कोई भी सम्पर्क मार्ग नहीं बना है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें जिला मुख्यालय व अस्पताल आने-जाने में गंभीर समस्या उत्पन्न होती है। गांव में जाने हेतु जिला अस्पताल लोढ़ी से हाईवे से पश्चिम तरफ एक रोड निर्मित है, जो खुशबू बाग नर्सरी तक समाप्त हो जाती है, खुशबू बाग नर्सरी से गांव में जाने को कोई रास्ता नहीं है मात्र पगडंडी का सहारा लेकर आदमी चलता है। यदि गांव में कोई डिलेवरी व अन्य गंभीर बीमारी हो जाती हैं तो एम्बुलेंस नहीं पहुँच पाती जिससे मरीज को चारपाई पर लाद कर जिला अस्पताल ले जाया जाता हैं। कई बार दरखास देने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा रोड की नापी करके स्टीमेट भी बनाया लेकिन खुश्बू बाग नर्सरी के बाद वन विभाग की भूमि आ जाने से एनओसी नहीं मिल पा रही है, जिससे ग्रामीणों के सड़क निर्माण में अड़चन पैदा हो रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से सड़क निर्माण कराने की गुहार लगाई है।

इस दौरान कौशल्या, छोटे लाल, सोनी देवी, सुरेश, रामलखन, देवमती, किस्मतिया, बुद्धिराम, रामचन्दर, अशोक, रवि, श्याम सुंदर, नंदलाल, संजय, सुनीता समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button