शान्तनु कुमार/आनंद कुमार
परिवहन मंत्री द्वारा सोशल मीडिया पर खुद के विभाग के कारस्तानी का वीडियो वायरल करने के बाद विभाग के साथ – साथ सियासत भी गर्म हो गयी है। सोनभद्र में परिवहन माफियाओं की मनमानी व अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहे खेल को देखकर मंत्री ने इस कदर भड़के कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि यदि इसी तरह गाड़ियां चलती रही तो मेरा मंत्री रहना बेकार है ।
पूरी खबर देखने के लिए क्लिक करें वीडियो