सोनभद्र

अधिवक्ता परिषद ने “राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में मनाया स्वामी विवेकानन्द जयंती

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र अधिवक्ता परिषद ने आज स्वामी विवेकानन्द जयंती पर “राष्ट्रीय युवा दिवस” कार्यक्रम का आयोजन बार सभागार में हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक दीपक, विशिष्ट अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे, वरिष्ठ अधिवक्ता कृपानारायण मिश्रा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र पाठक, महामंत्री आनंद मिश्रा, महिला अधिवक्ता पूनम सिंह, नीरज यादव तथा अधिवक्ता परिषद के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण प्रताप सिंह मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य अतिथियों ने प्रारंभ मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अरुण प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद के जीवन व व्यक्तित्व पर गहराई से प्रकाश डालते हुए विस्तार से चर्चा किया तथा राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका को सराहा व स्वामी जी को युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।

मुख्य अतिथि दीपक ने कहा कि राष्ट्रभक्ति, समाज भक्ति, ईश्वर भक्ति और गुरु भक्ति को जानने व समझने के लिए मोटी-मोटी किताबें पढ़ने की जरूरत नहीं है सिर्फ स्वामी विवेकानंद की जीवनी को पढ़ लेने से यह सारी बातें पूरी तरह से स्पष्ट हो जाती हैं। स्वामी विवेकानंद में ये चारों भक्ति पूर्ण रूप से विद्यमान थे।

वहीं विशिष्ट अतिथि भूपेश चौबे ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए आदर्श थे। युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। भारत युवाओं का देश है और युवा इस देश की शक्ति है।

कार्यक्रम में 5 युवा अधिवक्ताओं आशा मिश्रा, शाहिना वारसी,उत्कर्ष दीक्षित,अनूप श्रीवास्तव व इंटर्नशिप अधिवक्ता ध्रुव प्रताप सिंह को लेखनी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष शशांक शेखर कात्यायन एड0 व संचालन महामंत्री अधिवक्ता परिषद नीरज कुमार सिंह ने किया।

इस दौरान राजीव गौतम, युवा अधिवक्ता पवन मिश्रा, मुनिराज शाह, वरिष्ठ अधिवक्ता भोला सिंह, अमरेश चंद्र पांडेय, सुरेंद्र पांडेय, विनोद चौबे, कृष्ण प्रताप सिंह, सुनील मालवीय, सत्यारमण त्रिपाठी, राघवेंद्र त्रिपाठी, उमेश मिश्र, रामलगन,सत्य प्रकाश तिवारी, मदन चौबे, शोभित श्रीवास्तव आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button