Wednesday, September 27, 2023

जिला चिकित्सालय के एएनएम पर प्रसव पिड़िता महिला के परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप

Must Read

राकेश चौबे

मारकुंडी । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित अवई के प्रसव पिड़िता आरती देवी पत्नी मनीष कुमार 10 जनवरी को सुबह से ही प्रसव पिड़ा से पिड़ित दर्द से कराह रही थी उसी दौरान परिजनों ने अपने निजी साधन से जिला चिकित्सालय सुबह 8 बजे पहुंच कर महिला को पूरे 24 घंटे रखने के पश्चात 11जनवरी को ड्रामा सेंटर भेज दिया। लेकिन पिड़ित महिला को वहां से भी वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। गरीब परिवार के पास आर्थिक तंगी के कारण वाराणसी जाने में असमर्थ रहा। कुछ लोगों की मदद से प्रसव पिड़िता को जल्दबाजी में प्राईवेट क्लिनिक में भर्ती कराया जहां महिला को नार्मल डिलीवरी के साथ लेकिन बच्चा मरा पैदा होने ने परिजन काफी दु:खी हुए।
परिजनों ने जिला चिकित्सालय के व्यवस्था के साथ एएनएम के उपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि समय रहते अगर इलाज हो जाता तो गरीब परिवार का बच्चा बच जाता थोड़ी सी लापरवाही रिस्वत न देने के कारण परिजनों को बच्चे से जान धोना पड़ा।
उक्त तथ्य को मद्देनजर रखते हुए परिजनों जिला के उच्चाधिकारियों से जांच कराने की मांग की है।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

Sonbhadra News : परिषदीय स्कूलों में श्रुतिलेख एवं अंग्रेजी में कंप्लीट द स्पेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन

अखिलेश कुमार सिंह (संवाददाता) रामगढ़ (सोनभद्र) । चतरा ब्लाक के ब्लाक संसाधन केंद्र रामगढ़ पर परिषदीय स्कूलों के बच्चों की...

कनहर पुनर्वास कालोनी में असुविधाओं को लेकर विस्थापितों ने की बैठक

राजा (संवाददाता) अमवार (सोनभद्र) । बुधवार दोपहर अमवार रामलीला मैदान में विस्थापितों के द्वारा कनहर पुनर्वास कालोनी में मूलभूत सुविधाओं...

You cannot copy content of this page