Monday, May 29, 2023

जिला कारागार गुरमा में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन सम्पन्न

Must Read

राकेश चौबे

– जिला कारागार अधीक्षक समेत सम्बंधित अधिकारी एवं महिला पुरुष बंदीरक्षकों ने भी सहभागिता निभाई

मारकुंडी । जिला कारागार गुरमा में स्वामी विवेकानंद जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ युवा दिवस के रूप में मनाया गया।
उक्त सम्बंध में जिला कारागार अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज स्वामी विवेकानंद के जयंती पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इसी क्रम में जिला कारागार में भी सोनभद्र उत्सव फाउंडेशन ट्रस्ट के सौजन्य से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है। इस रक्तदान शिविर में जिला कारागार के अधिकारियों समेत जिला कारागार महिला पुरुष बंदीरक्षकों ने भी बढ़ चढ़ कर अपना अपना योगदान दिया।
यह पहल जेल प्रशासन की समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरी करने को थी। और साथ ही रक्तदान से संबंधित मिथ्या को दुर करने की कोशिश थी। खासकर सोनभद्र जैसे आकांक्षी जिले में जो एनीमिया से ज्यादा ग्रसित हैं। इसमें आम जनमानस की सहभागिता जरूरी है।

ताज़ा ख़बरें

……और बालिका बधू बनने से बची नाबालिक

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) सोनभद्र । प्रोबेशन विभाग और HTU की सजगता से एक किशोरी को बालिका वधू बनाए जाने...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page