UP News : बहुचर्चित पेस मेकर घोटाले का मुख्य आरोपी डॉ0 समीर सर्राफ बर्खास्त
बहुचर्चित पेस मेकर घोटाले के मुख्य आरोपी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉ.समीर सर्राफ किए गए बर्खास्त
etawah
12:35 PM, December 2, 2024
इटावा ।
■ बहुचर्चित पेस मेकर घोटाले के मुख्य आरोपी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉ.समीर सर्राफ किए गए बर्खास्त
■ कार्डियोलॉजी विभाग में तैनात डॉ. समीर सर्राफ पर मरीजों को नकली पेसमेकर लगाने का है आरोप
■ सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की 12 वीं कार्य परिषद की बैठक में कुलपति की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया है।
■ 18 सदस्यों ने पेस मेकर घोटाले के मुख्य आरोपी की बर्खास्तगी पर मुहर लगाई है।
■ हृदय रोगियों को नकली पेस मेकर लगाने के अलावा करीब एक करोड़ की अनावश्ताक वस्तुओं की खरीद में घोटाले के साथ आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों से नाजायज वसूली का भी आरोप है।
■ पिछले साल समीर को गिरफ्तार किया गया था।