Sonbhadra News : डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया संचारी माह का शुभारम्भ
आज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय प्रांगण में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ आज जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह, एसपी अशोक कुमार सिंह, सीडीओ जागृति अवस्थी तथा सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार ने संयुक्त रूप....

हरी झंडी दिखाकर संचारी माह का शुभारम्भ करते डीएम, एसपी, सीडीओ व सीएमओ.....
sonbhadra
3:49 PM, July 1, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय प्रांगण में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ आज जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह, एसपी अशोक कुमार सिंह, सीडीओ जागृति अवस्थी तथा सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली क़ो रवाना किया। संचारी रोग नियंत्रण माह पूरे जुलाई माह चलाया जाएगा जिसके तहत मच्छर जनित रोगों से बचाव एवं संचारी रोग जैसे मष्तिक ज्वर, कालाजार, मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू, फाइलेरिया, जेई, एईएस आदि को नियंत्रित करने की जानकारी दी जाएगी।
इस दौरान जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने कहा कि "मलेरिया, डेंगू, डायरिया जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव एवं जागरूकता के उद्देश्य से 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान जनपद में चलाया जाएगा।"
वहीं सीडीओ जागृति अवस्थी ने कहा कि "विगत वर्षों में संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए की गई प्रभावी कार्यवाहियों के कारण मष्तिक ज्वर आदि के कारणों होने वाली मृत्यु दर में कमी आई है और सरकार का प्रयास है कि संचारी रोगों से होने वाली मृत्यु को शून्य किया जाए। अभियान के सफल संचालन हेतु नगर पालिका, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग पंचायती राज विभाग, जल विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग अपना कर्तव्य पूरा कर स्वास्थ्य विभाग को अपना सहयोग प्रदान करें।"
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार ने कहा कि "अभियान के तहत हर रविवार मच्छर पर वार के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें कूलर, गमले, टायर आदि मे जमा पानी को नष्ट करना है ताकि मच्छर न पनप सकें। वहीं दस्तक अभियान में आशा एवं आंगनबाड़ी बहुएँ घर-घर जाकर बुखार, क्षय, मलेरिया, फाइलेरिया रोगियों की एवं कुपोषित बच्चों की सूची बनाएँगी। इस अभियान में स्टॉप डायरिया कैम्पेन के अंतर्गत जिन परिवारों में बच्चे है उन घरों में दो पैकेट ओआरएस प्रति बच्चे की दर से आशा द्वारा दिया जाएगा तथा दस्त वाले बच्चों को जिंक की गोली भी दी जाएगी।"
वृक्षारोपण महाअभियान के तहत नवजात बच्चों क़ो दिया गया ग्रीन गोल्डन सटिफिकेट -
रैली के पश्चात् मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वृक्षारोपण महाअभियान 2025 अभिनव प्रयास कार्यक्रम के अन्तर्गत नवजात शिशुओं और उनकी माताओं को ग्रीन गोल्डन सटिफिकेट के साथ सागौन और सहजन का पौधा भेंट किये।
अभियान में एसीएमओ डॉ0 आर0जी0 यादव, डॉ0 गुलाब शंकर यादव, डॉ0 प्रेमनाथ, डॉ0 सुमन जायसवाल, जिला मलेरिया अधिकारी डी0के0श्रीवास्तव, आर0के0 सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आईसीडीएस, अधिशासी अधिकारी/समस्त कर्मचारी नगर पालिका परिषद रावर्टसगंज, साई नर्सिंग कालेज के छात्र-छात्राएँ, कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।