Sonbhadra Uldate News : संदिग्ध परिस्थिति में बेटी की मौत, पिता ने हत्या की जताई आशंका
गोठानी गांव में बीती देर रात संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता का बडेर में फंदे से लटकता शव मिलने से हड़कम्प मच गया । घटना के वक़्त घर में सिर्फ पति और एक बच्चा था।

sonbhadra
3:27 PM, July 1, 2025
घनश्याम पांडेय/रविन्द्र पाठक (संवाददाता)
जुगैल (सोनभद्र) । जुगैल थाना क्षेत्र के गोठानी गांव में बीती देर रात संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता का बडेर में फंदे से लटकता शव मिलने से हड़कम्प मच गया । घटना के वक़्त घर में सिर्फ पति और एक बच्चा था। मृतिका के पिता ने तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है ।
जानकारी के मुताबिक उसकी बेटी नेहा (25) की शादी ग्राम जुगैल में अयोध्या गुप्ता के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही बेटी के ससुराल वाले हमेशा प्रताड़ित करते थे। इसी कारण वह अपने मायका रह रही थी। पति अयोध्या का आना-जाना लगा रहता था। पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा भी होता रहता था । पिता ने बताया आज सुबह फोन के माध्यम से पता चला कि नेहा गुप्ता ने फांसी लगा ली है तो वह तत्काल अपने घर पहुंचे तो बेटी को फांसी पर लटकता देख अवाक रह गए । उन्होंने बताया कि उसकी बेटी से एक छः वर्ष का लड़का है । घटना के वक्त घर पर उसकी बेटी, दामाद और बच्चा ही था । क्योंकि वे एयर उनकी पत्नी अपने बेटे के इलाज के लिए पिछले दो दिनों से जिला अस्पताल में रुके थे । घटना की सूचना मिलते हि तत्काल थाना प्रभारी जुगैल नागेश सिंह मय फोर्स पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया । पुलिस तहरीर के आधार पर अग्रीम कार्यवाही में जुट गयी है।