Sonbhadra News : हाईटेंशन तार गिरने से दो बैलों की मौत, हड़कम्प
ग्राम पंचायत कुडवा में हाइटेंशन तार गिरने से तार के चपेट में आने से फागु यादव का एक जोड़ी बैल की मौत हो गई। सुबह देखते ही किसान में हड़कंप मच गया ।

sonbhadra
4:40 PM, July 1, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुडवा में हाइटेंशन तार गिरने से तार के चपेट में आने से फागु यादव का एक जोड़ी बैल की मौत हो गई। सुबह देखते ही किसान में हड़कंप मच गया ।
ग्राम प्रधान समेत किसानों का कहना है कि वर्षों पहले लगा तार व पोल पूरी तरह से जर्जर हो गया है जो आये दिन टूटकर गिरने से जनहानि होती रहती है। यदि विभाग विभाग जल्द जर्जर तार नहीं बदलवाती है तो ग्रामीण सड़क पर उतर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दिया है, ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग किया है।