Sonbhadra News : अब बेखौफ़ चोरों ने बनाया बिजली विभाग के बिलिंग कार्यालय क़ो निशाना, दो लैपटॉप किया पार
चोरों ने एक बार फिर कोतवाली पुलिस क़ो चुनौती देते हुए एक कार्यालय का ताला चटका कर चोरी की वारदात क़ो अंजाम दिया है। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर कॉलोनी स्थित बिजली विभाग के बिलिं.....

sonbhadra
11:30 PM, June 30, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । चोरों ने एक बार फिर कोतवाली पुलिस क़ो चुनौती देते हुए एक कार्यालय का ताला चटका कर चोरी की वारदात क़ो अंजाम दिया है। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर कॉलोनी स्थित बिजली विभाग के बिलिंग कार्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने दो लैपटॉप पार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।
विद्युत विभाग बिलिंग एजेन्सी के डिवीजन सुपरवाईजर शिवम देव पाण्डेय ने पुलिस क़ो दिए तहरीर में बताया कि "उसके मकान में नीचे बिजली विभाग के बिलिंग एजेन्सी का सर्किल आफिस है एवं ऊपर कोई भी नहीं रहता है, ताला बन्द रहता है। 29 जून को वह 8 बजे रात में अपने आफिस में ताला बन्द करके सर्किल सुपरवाईजर के साथ अपने-अपने घर चले गये। आफिस में बिलिंग से सम्बन्धित उपकरण रखा हुआ है। आज सुबह 10 बजे ज़ब वह अपने आफिस पहुँचे तो गेट एवं कमरे का ताला कटा एवं टुटा हुआ था। शक होने पर अंदर जाकर देखा तो उसका और उसके सर्किल सुपरवाईजर का लैपटॉप गायब था।"
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। उधर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से जहाँ आमजनमानस में भय व्याप्त हो गया है, वहीं चोरों की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं।