Sonbhadra Breaking News : संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता का लटकता मिला शव
संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता का लटकता मिला शव

sonbhadra
9:55 AM, July 1, 2025
घनश्याम पांडेय/रविन्द्र पाठक (संवाददाता)
जुगैल (सोनभद्र) ।
★ संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता का कमरे में लटकता मिला शव
★ काफी दिनों से पति के साथ मायके में रह रही थी विवाहिता
★ मृतिका के पिता ने तहरीर देकर हत्या का लगाया आरोप
★ घटना के वक़्त पति भी था घर में मौजूद
★ मृतिका के माता-पिता दुर्घटना में घायल बेटे का इलाज़ कराने के लिए कई दिनों से लोढ़ी अस्पताल में रुके थे
★ सूचना पर परिजन पहुंचे घर
★ मृतिका अपने पीछे एक 6 वर्षीय बच्चे को छोड़ गईं
★ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
★ पिता के तहरीर पर मौके से ही पति को किया गया गिरफ्तार
- शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच में जुटी पुलिस
- जुगैल थाना क्षेत्र के गोठानी गांव का मामला