Sonbhadra News : नेटवर्क चालू होने से क्षेत्र की जनता के खिले चेहरे, सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर अब नहीं होगी कोई समस्या
आजादी के बाद से अब तक जुगैल क्षेत्र में विकास के नाम पर बहुत कुछ देखने को मिला था लेकिन नेटवर्क ना होने की वजह से लोगों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था ।

sonbhadra
2:00 PM, March 27, 2025
घनश्याम पांडेय/रविन्द्र पाठक (संवाददाता)
जुगैल (सोनभद्र) । चोपन ब्लॉक के सबसे बड़े जुगैल ग्राम पंचायत में आजादी के बाद से अब तक जुगैल क्षेत्र में विकास के नाम पर बहुत कुछ देखने को मिला था लेकिन नेटवर्क ना होने की वजह से लोगों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था साथ ही पुलिस प्रशासन के लिए नेटवर्क एक बड़ी चुनौती से कम नहीं थी। कई बार शिकायत प्रदर्शन और चुनाव में नेटवर्क नहीं तो वोट नहीं के जरिए सरकार तक बात पहुंचाने का कार्य जुगैल निवासियों के साथ-साथ स्थानीय नेताओं ने भी की थी। नतीजन आज जुगैल क्षेत्र में सरकारी कंपनी बीएसएनएल का टावर लगाने की प्रक्रिया पूरी हो गई जिसके बाद मोबाइल में नेटवर्क देखकर लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
नेटवर्क चालू होने पर बीएसएनएल के कर्मचारियों ने बताया फिलहाल टावर का रेंज 5 किलोमीटर के दायरे में है लेकिन धीरे-धीरे इसको बढ़ाया जाएगा 24 तारीख से टावर ने काम करना चालू कर दिया है।
बीएसएनएल कर्मचारी.
राशन प्रक्रिया में भी टावर का बहुत ज्यादा अहम योगदान होता है। बिना बायोमेट्रिक के राशन मिलना बहुत ही मुश्किल होता था, जिस वजह से कोटेदार अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते थे। अब वह समस्या लगभग दूर होने की उम्मीद जताई जा रही है। ग्रामीण महिलाएं बीएसएनएल के टावर चालू होने से बहुत ज्यादा खुश है उन्होंने बताया कि आपातकालीन स्थिति में और रात में टावर ना होने से बहुत सी समस्या होती थी। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुलाने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती थी और रात में पुलिस प्रशासन को किसी मामले से अवगत कराकर मौके पर बुलाने में भी बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, अब टावर लग जाने से समस्याएं दूर होने की पूरी संभावना है।
स्थानीय लोगों और कई जनप्रतिनिधियों ने टावर की समस्या को लेकर बढ़ चढ़कर मुद्दा उठाया था।
डिजिटल इंडिया के दौर में जुगैल में सारे काम मैनुअल तरीके से ही हो रहे हैं। ऑनलाइन एफआईआर हो या डायल 112 की सेवा, यहां आकर सब दम तोड़ देते हैं।
संचार सेवाओं से महरूम इस क्षेत्र में कर्मचारी ड्यूटी करने से कतराते हैं और बहुत मजबूरी में जाते भी हैं तो हर पल उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सताती है। वैसे तो सोनभद्र जिले के सुदूर क्षेत्रों में 40 फीसदी हिस्से में कमजोर नेटवर्क की समस्या है। लेकिन कुछ इलाके ऐसे हैं जहां किसी भी कंपनी का नेटवर्क बिल्कुल काम नहीं करता। उसी में से एक है जुगैल का इलाका।