Sonbhadra News : भलूही बांध में मछली मारने गया अधेड़ डूबा, मौत
थाना क्षेत्र के भलुही गांव में शुक्रवार की शाम करीब शाम पांच बजे बंधी में मछली मारने गये अधेड़ की डूबकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौकै पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी....

sonbhadra
8:30 AM, July 12, 2025
एस0 प्रसाद (संवाददाता)
म्योरपुर । थाना क्षेत्र के भलुही गांव में शुक्रवार की शाम करीब शाम पांच बजे बंधी में मछली मारने गये अधेड़ की डूबकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौकै पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।
जानकारी के अनुसार भलूही गांव निवासी अधेड़ रामकिशन उर्फ राम विष्णु (55वर्ष) पुत्र जगसाय शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे गांव के बंधी में जाल द्वारा मछली मारने गया था, जहां जाल में पैर फंस जाने की वजह से पानी में डूबने लगा। आस-पास मौजूद बच्चों ने देखा तो शोर मचाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पानी से उक्त अधेड़ को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया। उधर मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।