Sonbhadra News : कनहर परियोजना के अधीक्षण अभियंता ने नहर एवं माइनर के निर्माणकार्य का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश
कनहर सिंचाई परियोजना से 2026 तक किसानों के असिंचित भूमि को सिंचित करने के लिए कनहर नहर के निर्माणकार्य इन दिनों तेजी से किए जा रहे है।25.60 किलोमीटर की बाई मुख्य नहर और 31.50 किलोमीटर की दाई मुख्य नहर

नहर का निरीक्षण करते एक्सीयन व अन्य
sonbhadra
6:30 AM, July 12, 2025
रमेश/राजा (संवाददाता)
दुद्धी,सोनभद्र:। कनहर सिंचाई परियोजना से 2026 तक किसानों के असिंचित भूमि को सिंचित करने के लिए कनहर नहर के निर्माणकार्य इन दिनों तेजी से किए जा रहे है।25.60 किलोमीटर की बाई मुख्य नहर और 31.50 किलोमीटर की दाई मुख्य नहर का कार्य प्रगति पर है साथ ही कई माइनर के कार्य भी शुरू है।इन कार्यों को कराने के लिए अलग – अलग कंपनियों ने द्वारा कार्य कराया जा रहा है उक्त बातें शुक्रवार को परियोजना के अधीक्षण अभियंता के बी सिंह ने ने निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बाई मुख्य नहर बघाडू, दिघूल, झारो और बोम गांव में हो रहे माइनर निर्माण का बारिश के दौरान स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही मातहत अभियंताओं सहित कार्यदाई संस्था से जुड़े कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के क्रम उन्होंने दोपहर में बाई मुख्य नहर बघाडू में 0 से 1 किमी के हो रहे कार्यों के दौरान पोकलेन मशीन से नहर खुदाई और नहरों के किनारे सर्विस रोड बनाकर कॉम्पैक्शन के कार्यों को देखा वही दिघूल झारो और बोम गांव में हो रहे माइनर की खुदाई के कार्यों को देखा। अधीक्षण अभियंता ने निर्देशित किया कि मुख्य कनहर नहर और माइनर की खुदाई के दौरान मिट्टी की कटिंग कर रोलिंग जरूर करे साथ ही खुदाई के दौरान निकलने वाली हार्ड रॉक और सॉफ्ट रॉक की क्वांटिटी की मेजर कर रिकॉर्ड में रखे साथ ही वीडियोग्राफी भी कराए साथ ही हार्ड मिट्टी ,सॉफ्ट मिट्टी और मिक्स मिट्टी की पहचान कर उसे अलग –अलग मेजरमेंट कर संग्रहित कर उपयोग में लाए।आवश्यकता पड़ने पर गांव के किसानों से वार्ता कर मिट्टी खरीदे।उन्होंने कार्यदाई संस्था द्वारा उपयोग में लाई जा रही मशीनों का भी निरीक्षण किया।उन्होंने मीडिया से बताया कि प्रथमफेज की टेंडर प्रक्रिया में मुख्य नहर और माइनर के जो कार्य कराए जा रहे है उसे 9 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है।कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराने के लिए अभियंताओं की तैनाती की गई है।
इस दौरान सैयद मैनुद्दीन,राम आशीष सहायक अभियंता टी एन झा,संतोष यादव,रोहित सिंह ,धनंजय कुमार ,विकास कुमार,रामचंद्र यादव आनंद कुमार,मंकेश कुमार,श्रवण कुमार सहित कार्य दाई संस्था के संजय शर्मा ,धीरज शर्मा और बृजेश यादव उपस्थित रहे।