Sonbhadra News : स्कूल में बड़े-बड़े घास से बच्चों को विषैले जंतु से खतरा, अभिभावकों ने जताई चिंता
बभनी ब्लॉक के दरनखाड़ प्राथमिक विद्यालय की है । जहां आपको चारों तरफ बड़े-बड़े घास दिख जाएंगे । गर्मी की छुट्टी के बाद 1 जुलाई से स्कूल खुला लेकिन अब तक विद्यालय की साफ-सफाई तक नहीं हो सका ।

sonbhadra
3:42 PM, July 12, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
बभनी (सोनभद्र) । यह तस्वीर किसी पार्क की नहीं बल्कि बभनी ब्लॉक के दरनखाड़ प्राथमिक विद्यालय की है । जहां आपको चारों तरफ बड़े-बड़े घास दिख जाएंगे । गर्मी की छुट्टी के बाद 1 जुलाई से स्कूल खुला लेकिन अब तक विद्यालय की साफ-सफाई तक नहीं हो सका । जबकि ग्रीष्म अवकाश में भी टीचरों को आना था । जब सभी को पता था कि एक जुलाई से स्कूल खुलेगा तो पहले साफ-सफाई क्यों नहीं कराया गया । अब आलम यह है कि खेल के मैदान में इस कदर घास बड़े-बड़े हो गए है कि वहां बच्चों का जाना ठीक नहीं, क्योंकि कीड़े- मकौड़े के अलावा पानी भी भरा हुआ है ।
ग्रामीण व समाज सेवी सुरेश कुमार ने बताया कि परिसर में बड़ी-बड़ी घास लगी है, जिससे स्कूल आने वाले बच्चों को जहरीले जन्तुओं से खतरा हो सकता है। गर्मी व बारिश होने से जहरीले सांप निकल रहे हैं। इससे जिले में सर्पदंश की घटनाएं भी बढ़ी है। पूरे मामले के बावत सहायक विकास अधिकारी पंचायत सतीश कुमार सिंह ने बताया जानकारी नहीं है, सूचना अभी मिला है तत्काल विद्यालय परीसर की साफ सफाई कराया जाएगा ।
बड़ा सवाल यह है कि इन दिनों संचारी माह चल रहा है और जिलाधिकारी ने स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए कहा था कि सभी लोग साफ-सफाई रखें । लेकिन स्कूल में जिस तरह से नजारा देखने को मिल रहा है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ।