Sonbhadra News : फर्राटा में उतरा करेंट, चपेट में आने से वृद्धा की मौत
रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के बाबूरी गाँव में फर्राटा पंखा में उतरे करंट की चपेट में आने से वृद्धा की मौत हो गई। वृद्धा की मौत से घर में कोहराम मच गया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना.....

पोस्टमॉर्टम के बाहर मौजूद मृतका के परिजन.....
sonbhadra
12:46 PM, July 12, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के बाबूरी गाँव में फर्राटा पंखा में उतरे करंट की चपेट में आने से वृद्धा की मौत हो गई। वृद्धा की मौत से घर में कोहराम मच गया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए लोढ़ी स्थित पोस्टमार्टम हॉउस के लिए भेजवा दिया है।
मिली जानकरी के अनुसार, बाबूरी निवासी कमलावती (60वर्ष) पत्नी रामरेखा शुक्रवार की रात घर में सो रही थी और गर्मी लगने पर फर्राटा पंखा अपनी तरफ घूमाने लगी तभी करेंट की चपेट में आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका अपने घर से एक किमी दुरी पर खेत में बने घर में अपने पति के साथ रहती थी जबकि उनके तीनों बेटे अपने परिवार के साथ पुराने घर में रहते हैं। घटना के समय मृतका के पति रिश्तेदारी में गए थे और वह घर में अकेले थी। ज़ब आज सुबह उनका एक बेटा खेत वाले घर पर गया तो वह जमीन पर गिरी थी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया। वहीं घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चेरी हॉउस में भेजवा दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



