Sonbhadra News : अपने ही घर में साड़ी के फंदे से लटक युवक ने दी जान,पति-पत्नी के बीच हुई थी कहासुनी
विंढमगंज थाना क्षेत्र के मुड़ीसेमर ग्राम पंचायत की घटना, दो-तीन दिन पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर हुई थी कहासुनी

सोनभद्र
6:23 PM, July 2, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत झारखंड बॉर्डर पर स्थित मूडिसेमर ग्राम पंचायत निवासी अशोक राम उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सरजू राम का शव अपने ही घर के पंखे की कुंडी में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की।
घटना की खबर मिलते ही स्थानीय थाने के उप निरीक्षक सुनील कुमार राय अपने दलबल के साथ प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के मौजूदगी में शव को कब्जे में कर पंचनामा करने के पश्चात अंत परीक्षण हेतु स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुडिसेमर ग्राम पंचायत के हरिजन बस्ती में आज दोपहर लगभग 12:00 बजे अपने घर की छत में लगे पंखे की कुंडी के सहारे फांसी पर लटक कर जीवन लीला समाप्त हो गई।
घटना के पश्चात मृतक की पत्नी सुनीता देवी समेत परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है
मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरयू यादव ने बताया कि पास पड़ोस के लोगों से मिली जानकारी में पता चला कि बीते दो-तीन दिनों पूर्व मोटरसाइकिल के मामले को लेकर पति-पत्नी के बीच आपसी कहा सुनी हो रहा था इसी बीच आज इस तरह की घटना घट गई
घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है साथ ही घटनास्थल पर सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।