Sonbhadra News : सावधान! फिर लौट आया हैवान, हृदय रोग से पीड़ित महिला मिली पॉजिटिव
जिले में करीब चार साल बाद एक बार फिर कोरोना की वापसी हुई है, हृदय रोग से पीड़ित महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गई है, जिसे स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला के..

sonbhadra
12:37 AM, July 5, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• जिले में चार वर्ष बाद कोरोना की वापसी
सोनभद्र । जिले में करीब चार साल बाद एक बार फिर कोरोना की वापसी हुई है, हृदय रोग से पीड़ित महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गई है, जिसे स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला के गाँव पहुंच उसके संपर्क में आए लोगों की जांच की, हालांकि महिला के संपर्क में आया कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है।
महिला दो दिन पूर्व इलाज के लिए गई थी पीजीआई -
चतरा ब्लॉक के एक गांव निवासी 46 वर्षीय महिला को हार्ट से संबंधित समस्या है, महिला का उपचार पीजीआई लखनऊ में चल रहा है। दो दिन पहले महिला हार्ट का आपरेशन कराने के लिए पीजीआई गई हुई थी। ऑपरेशन से पूर्व जांच कराया गया, जिसमें महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद महिला का ऑपरेशन डॉक्टर ने नहीं किया और उसे घर भेज दिया गया और इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई।
कोरोना पीड़ित महिला के सम्पर्क में आये लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की जाँच -
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि "चतरा ब्लॉक के एक गांव की रहने वाली 46 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव है। कोरोना पीड़ित महिला के गांव में गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम भेजकर महिला के संपर्क में आए घर वालों के साथ ही आस-पास के लोगों की जांच कराई गई। हालांकि जांच में एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। महिला का रॉबर्ट्सगंज में अपना मकान है, वहां उसे होम क्वारंटीन किया गया है।"